पूर्वी चंपारण: पूर्वी जिले के मेहसी थाना क्षेत्र में बुधवार को मुहर्रम के मौके पर निकाले गए ताजिया जुलूस में एक लड़के के हाथ में फिलिस्तीन का झंडा फहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
उक्त वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार मुहर्रम को लेकर मेहसी नगर पंचायत के वार्ड नं 10 से तजिया जुलूस निकाला गया था. इसमें 20 से 30 की संख्या में युवक हाथों मे लाठी डंडा व तलवार जैसे परंपरागत हथियार लेकर करतब दिखा रहे थे. इस बीच एक युवक हाथ में फिलिस्तीन का झंडा लेकर घुमा रहा था.
वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले को लेकर चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक फिलिस्तीन का झंडा लेकर ताजिया जुलूस में घूम रहा था. वहीं वीडियो सामने आने के बाद उसकी जांच कर वीडियो में दिख रहे युवक को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे विधिसम्मत कारवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है, कि हाल के दिनो में जिले के चकिया अनुमंडल के चकिया और मेहसी में प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े कई युवक गिरफ्तार किये है. फिलहाल इस युवक की पहचान गोपनीय रखते हुए पूछताछ की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार