बिहार में पुल गिरने का मामला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अररिया जिले के फारबिसगंज के अम्हारा पंचायत में आज बुधवार को पुल ध्वस्त हो गया है. इससे कई गांवों के संपर्क टूट गए हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल का निर्माण 2017 में हुआ था. निर्माण के कुछ वर्षों के बाद ही पुल की हालत जर्जर हो गई थी. इसकी सूचना विभाग को दी गई थी. लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.
एक और ग्रामीण ने बताया कि कोसी नदी में जलस्तर बढ़ गया है, लेकिन प्रशासन ने इसपर कई ध्यान नहीं दिया, जिससे पुल पानी में बह गया. इसने आगे ये भी कहा कि एक और पुल है, वो भी गिर जाएगा.
बता दें कि 25 से 30 दिनों के अंदर बिहार में अब तक 15 से ज्यादा पुल गिर चुके हैं. वहीं, कई पुलिया और सड़कें भी पानी में बह गई हैं. सबसे पहले 18 जून को अररिया में पुल गिरना शुरू हुआ था. उसके बाद पुल धराशायी का सिलसिला जारी है.