मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के सुती थाना अंतर्गत जगताई ग्राम पंचायत के अधिकारीपाड़ा इलाके में मंगलवार अपराह्न मुहर्रम के तैयारियों के दौरान सीने में तलवार लगने से किशोर की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान असिकुल शेख (13) के रूप में हुई है. वह समशेरगंज थानांतर्गत निमितिता ग्राम पंचायत के दुर्गापुर का निवासी था. शव को पोस्टमार्टम के लिए जांगीपाड़ा अस्पताल भेजा गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंगलवार अपराह्न अधिकारीपाड़ा इलाके में मुहर्रम के लिए तलवारबाजी के खेल की तैयारी चल रही थी. गंगा तटीय इलाके में कई लोग तलवारबाजी देख रहे थे. वहां असिकुल शेख भी था. तभी एक स्थानीय युवक के हाथ से तलवार छिटक कर असिकुल के सीने में जा लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हिन्दुस्थान समाचार