पूर्वी चंपारण: जिले के चिरैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सेमरा से शिकारगंज को जोड़ने वाली सड़क में परेवा धागड़ टोली के समीप सुन्दर देवी स्थान के पास सिजुआ नदी पर बना पुल गिर गया. जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुल काफी दिनों से जर्जर था. जो मंगलवार को ध्वस्त हो गया. लोगों ने बताया कि यह सड़क शिकारगंज बाजार को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है. रोजाना हजारों की संख्या में दो पहिया व चार पहिया वाहन इससे होकर गुजरती है. जिन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. वही पुल ध्वस्त होने की सूचना मिलते चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं जूनियर इंजीनियर के साथ पुल का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने मौजूद अधिकारियों को पुल की मरम्मत कराकर आवागमन बहाल करने का निर्देश दिया.
इस मौके पर विधायक ने कहा कि जल्द ही क्षतिग्रस्त पुल के स्थान नए पुल का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा. नए सिरे से पुल के निर्माण को लेकर उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह से मिलकर इसकी मांग की थी. जिसपर उनकी सहमति मिल चुकी है.
हिन्दुस्थान समाचार