‘पठान’, ‘जवान’, ‘डंकी’ फिल्मों के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फिल्म ‘किंग’ दर्शकों के सामने आएगी. शाहरुख अभी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है. शाहरुख के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
दर्शक शाहरुख की फिल्म ‘किंग’ के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. फैंस इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि इस फिल्म में शाहरुख के साथ कौन से कलाकार नजर आएंगे. शाहरुख की फिल्म ‘किंग’ में विलेन की एंट्री हो गई है. इस फिल्म में अभिनेता अभिषेक बच्चन विलेन के किरदार में नजर आएंगे. अभिषेक बच्चन फिल्म में ‘किंग’ विलेन का किरदार निभाएंगे. इस फिल्म के मौके पर शाहरुख और अभिषेक पहली बार आमने-सामने नजर आएंगे.
अभिषेक बच्चन को फैंस ने अब तक विलेन के रोल में नहीं देखा है. फैंस उन्हें हीरो के किरदार में देखना पसंद करते हैं. फिल्म ‘किंग’ के मौके पर अभिषेक पहली बार विलेन का इतना बड़ा और दमदार रोल निभाते नजर आएंगे. ऐसे में फैंस को इस फिल्म में अभिषेक का एक अलग पक्ष देखने को मिलेगा.
शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में उनकी बेटी सुहाना खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. सुहाना ने बॉलीवुड में फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू किया था. उसके बाद ये उनकी दूसरी फिल्म है. बताया जा रहा है कि फिल्म ‘किंग’ 2025 में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष करने वाले हैं.
हिन्दुस्थान समाचार