भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण (ASI) ने कल सोमवार को मध्य प्रदेश के धार भोजशाला में सर्वे करने के बाद अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंप दी है. सर्वे के 98 दिन के बाद ASI के सर्वे की रिपोर्ट मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ में प्रस्तुत की गई. ये रिपोर्ट 2000 से ज्यादा पन्नों में है. रिपोर्ट में सर्वे और खुदाई के दौरान मिले 1700 से ज्यादा प्रमाण-अवशेष शामिल किए गए है. इस मामले पर अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी.
क्या-क्या मिले प्रमाण?
खोदाई में 37 मूर्तियां मिली हैं. इनमें भगवान श्रीकृष्ण, जटाधारी भोलनाथ, हनुमान, शिव, ब्रह्मा, वाग्देवी, भगवान गणेश, माता पार्वती, भैरवनाथ आदि देवी-देवताओं की मूर्तियां शामिल हैं.
ये परमारकालीन इमारत है, जो 9वीं से 11वीं शताब्दी के बीच में निर्माण कराया गया है.
गर्भगृह के पास 27 फीट लंबी दीवार भी मिली है, जो ईंटों से निर्मित है.