नई दिल्ली: संकट के दौर से गुजर रही ऑनलाइन पेमेंट मंच पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक ‘‘प्रशासनिक चेतावनी पत्र’’ भेजा है. ये मामला वित्त वर्ष 2021-22 में ऑडिट समिति या शेयरधारकों की मंजूरी के बिना पेटीएम पेमेंट्स बैंक्स (पीपीबीएल) के साथ संबंधित लेन-देन से जुड़ा हुआ है.
कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने लगातार सेबी के नियमों के अनुपालन में काम किया है. फिनटेक कंपनी पेटीएम ने कहा कि वह अनुपालन मानकों को बनाए रखने और पारदर्शिता को लेकर प्रतिबद्ध है. कंपनी ने कहा कि वह सेबी को अपना जवाब देगी. पेटीएम ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी जानकारी में सेबी के पत्र की विषय-वस्तु साझा की है.
उल्लेखनीय है कि पूंजी बाजार नियामक सेबी ने 15 जुलाई को लिखे पत्र में बताया है कि उसने वन97 कम्युनिकेशंस और उसकी सहयोगी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) से संबंधित वित्तीय तथा अन्य सूचनाओं के खुलासे के संदर्भ में जांच की है. इसी के आधार पर कंपनी को यह चेतावनी पत्र जारी की गयी है.
हिन्दुस्थान समाचार