छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ व आगजनी को अंजाम देने वाले आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. बलौदाबाजार हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता सहित चार आरापितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि पहले ही इस मामले में 163 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
मिली जानकारी के अनुसार 10 जून को बलौदाबाजार में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों ने आक्रोशित होकर पुलिसकर्मियों पर पत्थर बाजी और मारपीट की. साथ ही संयुक्त कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ कर वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी. इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाई. जिसके बाद पुलिस ने कल सोमवार को मास्टरमाइंड समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पहले भी इस मामले में 163 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है.