मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बच्चों को अच्छी लाइफ स्टाइल और बेहतर शिक्षा की लालच देकर धर्म परिवर्तन करने की कोशिश का मामला सामने आया है. जहां बच्चों को ये लालच देकर मिशनरी ईसाई बनाने की कोशिश कर रहे थे. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मैरी बस्तवाल, मैरी मसीह और सुमन मसीह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस सभी पर धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
भोपाल के पिपलानी इलाके के अंतर्गत आने वाले आनंद नगर में रविवार को कुछ महिलाएं घरों में जाकर पर्चे बांट रही थीं. ये महिलाएं लोगों के अच्छे भविष्य, अच्छी शिक्षा और बेहतर लाइफ स्लाइल का लालच दे रहीं थीं. ये देखकर एक दुकानदार ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई.
एक राइट विंग एक्टिविस्ट धनवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि उसे एक महिला ने पर्चा देते हुए कहा कि अगर वो ईसाई धर्म अपनाते हैं तो तो उन्हें 20 लाख रुपए और बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके बाद मैंने पुलिस में मामला दर्ज कराया.
इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं मैरी बस्तवाल, मैरी मसीह और सुमन मसीह को गिरफ्तार किया. जबकि, दो अन्य फरार चल रहे हैं. फिलहाल पुलिस उसे तलाश रही है.