दरभंगा में सामवार की रात विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और मंत्री मुकेश सहनी के पिता की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. उनका शव घर से मिला है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच शुरु कर दी है. एसपी की अगुवाई में SIT टीम गठित की गई है.
इस घटना को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या अत्यंत निंदनीय है. मैं सरकार की ओर से जनता को यह आश्वस्त करता हूं कि हत्या में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उसे जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाएगी.
मुकेश साहनी जी के पिताजी की हत्या अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। मैं सरकार की तरफ से बिहारवासियों को यह आश्वस्त करता हूँ कि हत्या में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी। pic.twitter.com/ZLbVhn7oH4
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) July 16, 2024