पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख और बिहार के पूर्वमंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या से लोग सन्न हैं. उन्हें सोमवार देररात घरपर धारदार हथियार से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया गया. घर पर सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. पुलिस ने जीतन सहनी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है. दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने इसकी पुष्टि की है.
बिहार के पूर्वमंत्री मुकेश सहनी पिता की हत्या की सूचना मिलते ही मुंबई से घर के लिए रवाना हो चुके हैं. उनके पिता जीतन घर पर अकेले रहते थे. मुकेश सहनी की मां का करीब आठ वर्ष पहले निधन हो चुका है.
पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. जीतन सहनी का घर दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में है. मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी महागठबंधन का हिस्सा है. मुकेश नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार