नई दिल्ली: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री से हेमंत सोरेन की यह पहली मुलाकात है. हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री के साथ फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात हुई. हेमंत साेरेन फिलहाल दिल्ली दौरे पर हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इससे पहले रविवार को बनारस में थे. यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने पत्नी कल्पना संग पूजा-अर्चना की थी. इससे पूर्व हेमंत सोरेन ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा था कि जेल से बाहर आने के बाद मेरी सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हुई थी. इसलिए मैं उनसे मिलने आया था.
Jharkhand CM Hemant Soren met Prime Minister Narendra Modi, in Delhi pic.twitter.com/1iY8tqiMAw
— ANI (@ANI) July 15, 2024
हिन्दुस्थान समाचार