राजधानी पटना के सुपर सिटी एनक्लेव में आज शनिवार को भीषण आग लग गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन की 7 से 8 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
आग इतनी जबरदस्त लगी थी कि टॉप फ्लोर के फ्लैट में फंसे चार लोग छत पर पहुंच गए. इनको अग्निशमन के कर्मियों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला. लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति की हालत गंभीर थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
वहीं लोगों का कहना है कि धुआं के कारण एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.