नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई एक्शन मोड में हैं. इसी बीच सीबीआई की टीम आज शनिवार को जेल में बंद 13 आरोपियों को दफ्तर लाई. इसके बाद सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पटना: नीट पेपर लीक मामले में अनुसंधान की गति तेज हो गई है. इसी कड़ी में शनिवार को सीबीआई की टीम बेऊर जेल में बंद 13 आरोपियों को लेकर सीबीआई दफ्तर पहुंची है और उनसे पूछताछ जारी है. इन 13 आरोपियों को सीबीआई ने हाईकोर्ट में अपील करके 15 दिनों के रिमांड पर लिया है.
बता दें कि 5 मई को नीट यूजी पेपर लीक मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इन्हीं से पता चला कि नीट परीक्षा में पेपर लीक हुआ है.
फिलहाल सीबीआई 13 आरोपियों से वन-टू-वन पूछताछ कर रही है. सीबीआई सिकंदर, रॉकी और चिंटू से संजीव के ठिकाने के बारे में पूछ रही है. साथ ही प्रश्न पत्र कब हाथ लगे और प्रश्न पत्र कितने जगह पर भेजा गया.