बिहार के कटिहार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां मध्य विद्यालय मनोहरी स्कूल से तीन दिनों में 40 से ज्यादा विषैले सांप निकल आए. छात्र सांपो को देखकर सहम गए. कड़ी मशक्कत के बाद शिक्षक राजू कुमार ने रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण ये सारे सांप स्कूल में घुस गए.
हैरानी की बात ये है कि स्कूल खुलते ही क्लासरूम में सांप के बच्चे दिखाई दिए. शिक्षक ने इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार को दी गई. उन्होंने फौरन बैठक बुलाई. डीईओ वारसोई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद ने स्कूल को 16 जुलाई तक बंद रखने का निर्देश दिया.