महाराष्ट्र नोडल साइबर पुलिस ने बुधवार को यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ FIR दर्ज की है. दरअसल ये FIR ध्रुव राठी के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी के खिलाफ विवादित पोस्ट को लेकर की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार ध्रुव राठी ने अपने पोस्ट में ये आरोप लगाया है कि अंजलि बिरला ने बिना परीक्षा दिए ही यूपीएससी क्लियर कर लिया. अब इस पर महाराष्ट्र साइबर सेल ने ध्रुव राठी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ये शिकायत ओम बिरला के परिवार के सदस्य की ओर से दर्ज की गई है. शिकायत में ये कहा गया है कि पोस्ट के माध्यम से अंजलि बिरला ने बिना परीक्षा दिए ही एग्जाम क्लियर किया.