नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का दौरा करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुंबई दौरे का संक्षिप्त विवरण एक्स पर साझा किया है. साथ ही भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी विज्ञप्ति में उपलब्ध कराई है.
पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम करीब 5:30 बजे गोरेगांव में नेस्को प्रदर्शनी केन्द्र पहुंचेंगे. यहां वो 29,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली सड़क, रेलवे और बंदरगाह क्षेत्र से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे और कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद शाम करीब सता बजे बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जी-ब्लॉक में इंडियन न्यूज पेपर सोसाइटी (आईएनएस) सचिवालय का दौरा करेंगे और आईएनएस टावर्स का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री 16,600 करोड़ रुपये की लागत वाली ठाणे-बोरीवली सुरंग परियोजना की आधारशिला रखेंगे. ठाणे और बोरीवली के बीच यह ट्विन ट्यूब सुरंग संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के नीचे से गुजरेगी. यह बोरीवली की तरफ वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे और ठाणे की तरफ ठाणे घोड़बंदर रोड के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेगी. परियोजना की कुल लंबाई 11.8 किलोमीटर है. इससे ठाणे से बोरीवली की यात्रा 12 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा समय में लगभग एक घंटे की बचत होगी.
विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड (जीएमएलआर) परियोजना के अंतर्गत सुरंग निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे. इसकी लागत 6300 करोड़ रुपये से अधिक है। जीएमएलआर में गोरेगांव में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से मुलुंड में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे तक सड़क संपर्क की परिकल्पना की गई है. जीएमएलआर की कुल लंबाई लगभग 6.65 किलोमीटर है और यह नवी मुंबई में नए प्रस्तावित हवाई अड्डे और पुणे मुंबई एक्सप्रेस-वे के साथ पश्चिमी उपनगरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवी मुंबई के तुर्भे में कल्याण यार्ड री-मॉडलिंग और गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल की आधारशिला भी रखेंगे. कल्याण यार्ड लंबी दूरी और उपनगरीय यातायात को अलग करने में मदद करेगा. री-मॉडलिंग से यार्ड की क्षमता बढ़ेगी और अधिक ट्रेनें खड़ी हो सकेंगी. इससे भीड़भाड़ कम होगी और ट्रेन संचालन की क्षमता में सुधार होगा. नवी मुंबई में गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल 32600 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बनाया जाएगा. यह स्थानीय लोगों को रोजगार के अतिरिक्त अवसर प्रदान करेगा और सीमेंट और अन्य वस्तुओं को रखने के लिए एक अतिरिक्त टर्मिनल के रूप में काम करेगा.
प्रधानमंत्री मोदी लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर नए प्लेटफॉर्म और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 10 और 11 का विस्तार राष्ट्र को समर्पित करेंगे. लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर नए लंबे प्लेटफॉर्म लंबी ट्रेनें खड़ी हो सकती हैं, जिससे प्रत्येक ट्रेन में अधिक यात्री बैठ सकेंगे और बढ़ते यातायात को संभालने के लिए स्टेशन की क्षमता में सुधार होगा. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 10 और 11 को कवर शेड और वॉशेबल एप्रन के साथ 382 मीटर तक बढ़ाया गया है. इससे ट्रेनों में 24 कोच तक बढ़ाने में मदद मिलेगी. इससे यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी.
इसके अलावा, प्रधानमंत्री लगभग 5600 करोड़ रुपये लागत की मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना का भी शुभारंभ करेंगे. यह एक परिवर्तनकारी इंटर्नशिप कार्यक्रम है. इसका उद्देश्य 18 से 30 वर्ष की आयु के युवाओं को कौशल विकास और उद्योग में अनुभव के अवसर प्रदान करके युवा बेरोजगारी को दूर करना है. विज्ञप्ति के अनुसार ,प्रधानमंत्री आईएनएस टावर्स का उद्घाटन करने के लिए मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (आईएनएस) सचिवालय भी जाएंगे. नई इमारत मुंबई में आधुनिक और कुशल कार्यालय स्थान की आईएनएस के सदस्यों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगी. साथ ही मुंबई में समाचार पत्र उद्योग के नियंत्रण केंद्र के रूप में काम करेगी.
हिन्दुस्थान समाचार