बिहार की पर्वतारोही लक्ष्मी झा ने मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालु पर तिरंगा लहरा कर इतिहास रच दिया है. लक्ष्मी झा माउंट किनाबालु पर 4,095 मीटर तय करने वाली भारत की पहली महिला हैं. सहरसा जिले की निवासी लक्ष्मी झा ने माउंट किनाबालु पर तिरंगा लहराने के बाद अपना अनुभव शेयर किया है.
लक्ष्मी झा ने कहा कि चार जुलाई को मलेशिया के लिए रवाना हो गई थी. आठ जुलाई को सुबह दस बजे से चढ़ाई स्टार्ट किया. शाम 4 बजे बेस कैंप पहुंचे वहां से सुबह तीन बजे सबमिट के लिए निकल गए और 6.40 बजे मेरा सबमिट पूरा हो गया. इस दौरान बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बारिश हो रही थी. मेरे घुटने छिल गए थे. इसके बावजूद भी सभी मुश्किलों का डट कर सामना करते हुए 4095 मीटर की ऊंचाई वाले माउंट किनाबालु पर मैंने सफलता पाई.
बता दें कि माउंट किनाबालु बोर्नियो मलेशिया का सबसे ऊंची पर्वत है. इसकी उंचाई 4,095 मीटर है. ये पृथ्वी पर एक द्वीप की तीसरी सबसे ऊंची चोटी है.