पंजाब के लुधियाना में शिवसेना नेता संदीप थापर पर निहंगो द्वारा हमले के बाद अब एक और हिंदू नेता पर हमला का मामला सामने आया है. दरअसल अमृतसर में शुक्रवार की रात को बाइक सवार अज्ञात चार युवकों ने राष्ट्रीय भगवा सेना के उप-प्रधान प्रवीन कुमार पर गोली बारी की. हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग किया था. जिसमें एक गोली प्रवीण के कंधे पर लगी. इसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
ये घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. लोगों ने प्रवीन को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.