छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 20 लोगों ने घर वापसी किया है. बताया जा रहा है कि 4 परिवार के 20 लोगों ने ईसाईयत को छोड़ सनातन धर्म अपना लिया है. वैदिक परंपरा के अनुसार विधि विधान से घर वापसी कराई गई.
बस्तर में भटक कर दूसरे पंथों में चले गए लोगों के लिए वापस सनातन में लौटने के लिए महारा समाज की तरफ से घर वापसी का अभियान चलाया जा रहा है. धर्म परिवर्तन के लिए महारा समुदाय के लोग उन लोगों से संपर्क कर रहे है.
20 वर्ष पहले ये 4 परिवार ईसाई मिशनरियों के संपर्क में आए थे. मिशनरियों ने इनके दिमाग से खेलकर इन्हें ईसाई बना दिया. हालाँकि पहले से ही ये लोग हिन्दू थे. ईसाईयत अपनाने के बाद भी इन लोग का रहन-सहन सनातनी ही था. काफी समय पहले से ही ये लोग घर वापसी करना चाहते थे. इसी को लेकर उन्होंने महारा समाज के लोगों से संपर्क किया और 20 वर्ष बाद सनातन धर्म में घर वापसी कर ली.