बिहार को पहले विशेष राज्य के दर्जे देने की मांग पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विकसित भारत बनाना है. इससे बिहार को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए जो भी पहल करना हो उसे किया जाएगा.
विजय सिन्हा ने आगे कहा कि बिहार की चिंता केंद्र में बैठे हुए लोगों को भी है और निश्चित तौर पर बिहार के लिए बहुत कुछ केंद्र सरकार करना चाहती है. पहले भी विशेष पैकेज के तहत बिहार में बहुत से काम हुए हैं और इस बार भी उम्मीद से ज्यादा ही मिलेगा. आगे उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है तो वो कुछ से कुछ बोलते ही रहेंगे. हमारा बिहार विकास का संकल्प है उसके तहत काम जारी है और आगे भी चलता रहेगा.
बता दें कि बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कल गुरुवार को कहा था कि हमलोग तो वैसे विशेष राज्य का दर्जा चाहते हैं लेकिन अगर इसमें कोई दिक्कत है तो हमें पैकेज ही मिल जाए. विशेष पैकेज का मतलब विशेष मदद होता है. ये हमारा अधिकार है कि क्योंकि बिहार के पास प्राकृतिक संसाधनों की कमी है.