NEET UG मामले पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई आज गुरुवार को टल गई है. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी. याचिकाकर्ताओं को केंद्र और एनटीए (NTA) द्वारा दायर हलफनामों पर अपने जवाब दाखिल करने का समय दिया है.
इस मामले पर सीजेई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच सुनवाई कर रही है. बुधवार को केंद्र सरकार और एनटीए ने हलफनामा दाखिल किया था. हलफनामे में कहा गया है कि नीट-यूजी परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली नहीं हुई है. केंद्र सरकार द्वारा कहा गया कि नीट एग्जाम दोबारा नहीं होनी चाहिए.
बता दें कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने 8 जुलाई 2024 को एनटीए और सीबीआई से पेपर लीक होने के समय और परीक्षा के बीच की अवधि के बारे में जानकारी मांगी थी. इस बीच एनटीए ने भी कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था.