हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले इंडियन नेशनल दल और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन हो गया है. इसकी जानकारी चंडीगढ़ में इनेलो नेता अभय चौटाला और बसपा नेता आकाश आनंद ने आज गुरुवार प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी है. इसमें उन्होंने ये भी बताया कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. अब हरियाणा में इनेलो और बसपा दोनों साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में इनलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में इनेला और बसपा के बीच गठबंधन हो गया है. विधानसभा चुनाव में इनेलो को 53 सीट और बीएसपी को 37 सीट मिली है. आकाश ने कहा कि हरियाणा में इनेलो-बीएसपी की जीत के बाद अभय चौटाला को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और इनेलो बीएसपी का ये गठबंधन केवल विधानसभा चुनाव तक ही नहीं है, बल्कि आगे भी सभी छोटे बड़े चुनावों में रहेगा.
‘सभी बच्चों को फ्री शिक्षा दी जाएगी’
अभय चौटाला ने बताया कि हम दोनों पार्टियों ने मिलकर एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाया है. अगर सरकार बनी तो इस प्रोग्राम के तहत स्नातक तक बच्चों को फ्री शिक्षा दी जाएगी, वो चाहे सरकारी स्कूल हो या प्राइवेट या फिर विश्वविद्यालय ही क्यों ना हो.
‘बुजुर्गों को 7500 रुपये पेंशन देंगे’
अभय चौटाला ने आगे कहा कि हमारी सरकार आई तो हम बुजुर्गों को 7500 रुपये पेंशन देंगे. इसके साथ ही मुफ्त में पानी दिया जाएगा. और इतना ही नहीं, बिजली के बिल 500 रुपये से ज्यादा नहीं आए, ऐसा सिस्टम बनाएंगे. वहीं, महिलाओं के लिए हर महीने 1 गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा.
अभय चौटाला ने दिल्ली को पानी देने पर कहा कि उनका पानी बंद करना चाहिए, ताकि वहां के लोगों और नेताओं ये पता चले कि पानी कितना महत्वपूर्ण है.