सीएम नीतीश कुमार ने कल यानी 12 जुलाई को पटना में कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में कई अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती है. इसकी जानकारी कैबिनेट विभाग की ओर से दी गई है. बैठक 12 जुलाई को शाम 4:00 बजे से शुरू होगी.
बता दें कि 20 जून को भी सीएम ने कैबिनेट की बैठक की थी. जिसमें 22 एजेंडों पर मुहर लगी थी. जिसमें से एक चार शहरों मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो रेल के परिचालन के प्रस्ताव पर सहमति बनी थी.
वहीं अब 3 हफ्ते के बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में बड़ी संख्या में नौकरी देने को लेकर फैसला लिया जा सकता है, क्योंकि सीएम ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है. ऐसे में सबकी नजर बैठक के फैसले पर रहेगी.