बिहार में लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली ही है, लेकिन ये भी लोगों रे लिए काल बन गया है. दरअसल बारिश के साथ-साथ वज्ररात भी हो रहा है. जिसमें अब तक पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की मौत हो गई है.
बांका में कल बुधवार को सुबह से देर रात तक हुई बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आन से तीन किसान और बहियार में गाय चरा रही एक महिला की मौत हो गई. जिससे मौके पर ही मौत हो गई.
बीते 24 घंटे में मौत के आंकड़ें
सिवान – 1
नालंदा – 2
लखीसराय – 2
रोहतास – 2
जहानाबाद – 2
कैमूर – 2
मसौढ़ी – 2
नौबतपुर – 2
सुपौल – 1
खगड़िया – 1
छपरा – 1
मुंगेर – 1
पश्चिम चंपारण – 1
आरा – 1
पालीगंज – 1
CM नीतीश पीड़ित परिवारों को देंगे अनुग्रह अनुदान राशि
सीएम नीतीश कुमार ने पीड़ित परिवारों के लिए दुख जताया है. उन्होंने सभी मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पीड़ित परिवारों के साथ हैं. वहीं, दूसरी ओर उन्होंने लगातार खराब मौसम को लेकर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.