यरुशलम: इजरायल की सेना ने बुधवार को फिर गाजा सिटी को खाली करने के आदेश दिया है. इसके साथ युद्ध विराम की पहल के बीच युद्ध भड़कने की आशंका बढ़ गई है. इजरायली सेना ने गाजा सिटी में पर्चे गिराए हैं. इसमें लोगों से दक्षिण की ओर जाने का आह्वान किया गया है. इसमें कहा गया है कि गाजा शहर खतरनाक युद्ध क्षेत्र बना रहेगा.
इस बीच, मध्य गाजा में इजराइल के हवाई हमले में 20 फलस्तीनियों की मौत हो गई. इनमें छह बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं. इजरायल के गाजा सिटी छोड़ने के ताजा आदेश को घुसपैठ से जोड़कर देखा जा रहा है. यह निकासी आदेश ऐसे समय आया है जब अमेरिका, मिस्र और कतर के मध्यस्थ दोहा में वार्ता कर युद्धविराम समझौते का प्रयास कर रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार