बिहार मं सीएम नीतीश कुमान ने आज बुधवार को पटना मरीन ड्राइव के तीसरे फेज का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे लोगों को आने-जाने में बहुत सुविधा होगी. लोकार्पण के दौरान बिहार विधानसभा के स्पीकर नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद समेत वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे.
सीएम ने कहा कि मरीन ड्राइव का निर्माण पूरा हो जाने के बाद लोगों को आने-जानें में काफी सुविधा होगी. इससे लोग अपना समय बचा सकेंगे और उत्तर दिशा से आने वालों के लिए भी यह सुविधाजनक होगी.
वहीं, दूसरी ओर विजय सिन्हा ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की ओर से ये लोगों के लिए बड़ा उपहार है. अब लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जानें में ज्यादा समय नहीं लगेगा.