पटना: रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल ने बुधवार को मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने अपने जीत का दावा किया. कलाधर मंडल ने कहा कि मैं चुनाव आसानी से जीतने जा रहा हूं. ये मेरा नहीं जनता का विश्वास है. चुनाव प्रचार के दौरान ही जनता बोलती थी आप तो विधायक बन गये. उन्होंने कहा कि लोगों का उत्साह देखकर लग रहा है कि हम यहां जीतेंगे.
उपचुनाव में सांसद पप्पू यादव के राजद की बीमा भारती को समर्थन देने के सवाल पर उन्हाेंने कहा कि इस चुनाव में पप्पू यादव कोई फैक्टर नहीं है. प्रतिनिधि चुनने का अधिकार जनता का है. पप्पू यादव चाहे जिसके साथ जाएं, जनता हमारे साथ है. हमारे मतदाता हमें जिताएंगे, पप्पू यादव या बीमा भारती नहीं. जनता के भरोसे पर हमें उम्मीद है. कलाधर ने अपनी जीत के प्रति पूर्ण भरोसा जताते हुए कहा कि उन्होंने अभी से अपने क्षेत्र में काम करने की प्राथमिकताएं भी तय कर ली हैं.
अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए मंडल ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह सबसे पहले इस क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में काम करेंगे. शिक्षा का विकास होने से समाज का विकास होता है.
हिन्दुस्थान समाचार