बिहार में आज 10 जुलाई को रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ था. ये सीट बीमा भारती के इस्तीफा देने से खाली रह गई. उपचुनाव में 11 उम्मीदवार मैदान में है.
राजनीतिक समीकरण की बात करें तो ये त्रिकोणीय मुकाबला है. जहां महागठबंधन की ओर से बीमा भारती और एनडीए से कलाधर मंडल और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शंकर सिंह के बीच सीधी टक्कर है. अब इसके नतीजे 13 जुलाई को घोषित होंगे.
रुपौली उपचुनाव में दोपहर 5 बजे तक 52 प्रतिशत मतदान हुआ है.