मुंबई के वर्ली हिट एंड रन एक्सीडेंट मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया है. मिहिर शाह की मां और बहन को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है. बता दें कि घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 5 टीमों का गठन किया था.
बता दें कि आरोपी मिहिर शाह ने कल रविवार को लगभग 5.20 बजे बीएमडब्ल्यू कार से एक बाइक को टक्कर मार दी थी. जिसमें महिला की जान चली गई थी.
बताया जा रहा है कि मिहिर के पिता राजेश शाह पालघर में शिवसेना पार्टी के नेता हैं. बीएमडब्ल्यू राजेश शाह के नाम पर पंजीकृत किया हुआ है. फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर राजर्षि बिदावत को गिरफ्तार कर लिया है.