बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना एक बहुमुखी कलाकार हैं जिन्हें उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके संगीत के लिए भी पसंद किया जाता है. आयुष्मान ने वर्तमान में वॉर्नर म्यूजिक इंडिया के साथ एक वैश्विक रिकॉर्डिंग डील के लिए साझेदारी की है. इस सहयोग का उनका पहला गाना ‘अख दा तारा’ को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. अब, आयुष्मान ने आज अपना नया गाना ‘रह जा’ रिलीज किया है. ‘रह जा’ एक ‘दिल को छू लेने वाला दिल तोड़ने वाला गाना’ है, जो आयुष्मान खुराना का एक अद्वितीय रोमांटिक गाना है जो दिल को छूता है. आयुष्मान के नए सॉन्ग को फैंस पसंद कर रहे है.
आयुष्मान अपने रोमांटिक गानों के लिए जाने जाते हैं क्योंकि उन्होंने ‘पानी दा रंग’, ‘साड़ी गली आजा’, ‘मिट्टी दी खुशबू’, ‘नज़्म नज़्म’ और ‘मेरे लिए तुम काफी हो’ जैसे हिट गाने दिए हैं. आयुष्मान कहते हैं, “इस गाने का विचार मुझे लगभग चार साल पहले आया था जब सिंथ-पॉप मुख्यधारा में नहीं था, मैंने इस गाने के बोल लिखे हैं और इसकी धुन भी बनाई है, जबकि प्रोग्रामिंग हिमोंशु ने की है, जिसमें मेरे थोड़े बहुत इनपुट हैं. यह मेरा वॉर्नर म्यूजिक इंडिया के साथ दूसरा गाना है और मुझे उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगा.”
हिन्दुस्थान समाचार