पीएम मोदी कल सोमवार से रूस के दो दिनों के दौरे पर हैं. वे आज सोमवार को मॉस्को पहुंचे थे, जहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनका स्वागत किया. फिर उन्होंने मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित किया.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने साथ भारत की मिट्टी की महक लेकर आया हूं. मैं 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं. आज 9 जुलाई है, ये दिन मेरे लिए खास है क्योंकि मैंने इसी दिन प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. मुझे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए हुए एक महीने हो गए है.
पीएम ने बताया तीन लक्ष्य
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये भी एक संयोग है कि सरकार के कई लक्ष्यों में भी 3 का अंक छाया हुआ है. सरकार का पहला लक्ष्य, तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाना. दूसरा लक्ष्य, तीसरे टर्म में गरीबों के लिए 3 करोड़ घर बनाना. तीसरा लक्ष्य, 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना.
पीएम ने आगे कहा कि पिछले 10 वर्षों देश जिस रफ्तार के साथ आगे बढ़ी है, उसे देखकर दुनिया हैरान है. दुनिया के लोग जब भारत आते हैं तो कहते हैं भारत बदल रहा है. भारत का कायाकल्प, भारत का नव-निर्माण वो साफ-साफ देख पा रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा,”भारत को हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी करने में केवल एक दशक लगा. भारत को 40,000 किलोमीटर से अधिक रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण करने में केवल एक दशक लगा. इससे दुनिया को हमारे देश की क्षमता का एहसास होता है. इससे दुनिया को विश्वास होता है कि ‘भारत बदल रहा है.”
‘भारत और रूस के बीच अनोखा रिश्ता’
पीएम ने आगे कहा कि मैं बीते 10 वर्षों में छह बार रूस आया हूं और इन 10 वर्षों में हम (पुतिन) 17 बार मिले हैं. मैं अपने दोस्त राष्ट्रपति पुतिन का आभारी हूं.भारत और रूस कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है. भारत और रूस के बीच अनोखा रिश्ता है. मैं रूस के साथ अनोखे रिश्ते का कायल हूं. दोनों देशों की दोस्ती हमेशा बरकरार रहेगी.