बिहार में रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर पप्पू यादव ने चौंकाने वाली घोषणा की है. इस सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला है. एनडीए की ओर से जेडीयू ने कलाधर मंडल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, महागठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार बीमा भारती मैदान में हैं. इसी के बीच पूर्णिया सासंद पप्पू यादव ने बीमा भारती को समर्थन देने की घोषणा की है.
पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, ”राजनीति में विचारधारा बड़ी चीज है. आज यह विलुप्त हो रही है, लेकिन मैं विचारधारा की राजनीति का वाहक हूं, मैं कांग्रेस विचारधारा के साथ हूं. इसलिए मेरे प्रति तमाम निजी नफरत को खारिज करते हुए रुपौली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को मेरा पूर्ण समर्थन है.”
विचारधारा बड़ी चीज है, राजनीति में
आज यह विलुप्त हो रही है।लेकिन मैं विचारधारा की राजनीति का
वाहक हूं, मैं कांग्रेस विचारधारा के साथ हूं।
इसलिए मेरे प्रति तमाम निजी नफ़रत को
ख़ारिज करते हुए रूपौली विधानसभा क्षेत्र में
कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को मेरा पूर्ण समर्थन है!— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 8, 2024
बता दें कि पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए बीमा भारती ने जदयू छोड़ राजद में शामिल हो गई थी. इस सीट से निर्दलीय रूप में पप्पू यादव ने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. जिससे रुपौली सीट खाली रह गई. अब इस सीट से उपचुनाव होना है, जिसमें बीमा भारती मैदान में है. पप्पू यादव ने अब चौंकाने वाली घोषणा की है. क्योंकी लोकसभा चुनाव में बीमा भारती और पप्पू यादव के बीच मुकाबला था, अब वे उन्हें ही समर्थन दे रहे हैं.