जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माछेदी इलाके में आतंकवादियों ने सेना के वाहनों पर हमला कर दिया. इस आतंकी हमले में दो जवान घायल हो गए. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी.
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने गोलीबारी कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार के बदनोटा गांव में की. इस दौरान सेना के कुछ वाहन इलाके में नियमित गश्त कर रहे थे. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में भारी बल भेजा गया है.