मुंबई विश्वविद्यालय ने भारी बारिश के मद्देनजर, दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा केंद्रों पर सोमवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. विश्वविद्यालय के अनुसार, परीक्षाएं अब 13 जुलाई को आयोजित की जाएंगी. यह जानकारी मुंबई विश्व विद्यालय ने दी.
मुंबई विश्वविद्यालय ने भारी बारिश की वजह से छात्रों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए आज होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है. विश्व विद्यालय ने कहा है कि दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा केंद्रों पर आज होने वाली सभी परीक्षाएं 13 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं. परीक्षाएं पहले से तय किए गए केंद्रों पर 13 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा का स्थान वही रहेगा.
हिन्दुस्थान समाचार