बिहार के दरभंगा जिला में शिक्षक भर्ती के लिए आज हो रहे CTET परीक्षा के दौरान पांच परीक्षा केंद्रों से 12 फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है. इन अभ्यर्थियों में से 10 पुरूष और दो महिला शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि ये सभी परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देने आए थे. जहां बायोमेट्रिक जांच में पता चला कि अंगूठा का निशान नहीं मिल पा रहा था. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इन अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई कर लिया गया है.
आरोपी मनोज कुमार ने पूछताछ में बताया कि दूसरे के बदले परीक्षा देने के लिए 50 हजार रुपये मिलने वाले थे. ये डील श्रवण मण्डल से 50 हजार रुपये में हुई थी.