बिहार के पुल गिरने की घटनाएं कम नहीं हो रही है. एक के बाद एक पुल धराशायी की खबरें आ रही है. पूर्वी चंपारण के दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के मलाही टोला में बन रही पुलिया बह गई. गंडक नदी के तेज बहाव नहीं झेल पाने के कारण वह नदी में बह गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरडब्लूडी इस पुलिया को बना रहा था. पुलिया में सड़क निर्माण का काम चल रहा था, उसी दौरान पानी के तेज बहाव आने के कारण पुलिया बह गई. सोशल मीडिया पर पुलिया के आधा हिस्सा बहने का वीडियो वायरल हो रहा है.
वाइरल वीडियो में लोग कह रहे है कि ये पुलिया एक महीने तक भी नहीं टीक पाई. पुलिया और सड़क 60 लाख की लागत से बन रहा था.