पूर्णिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां नवोदय विद्यालय के 10वीं के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. एफएसएल की टीम भी पहुंचकर जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
मृतक छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है कि छात्र की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.