प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को अपने तीन दिवसीय रूस-ऑस्ट्रिया दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने अपनी यात्रा को लेकर एक्स पर कहा कि अगले तीन दिनों में मैं रूस और ऑस्ट्रिया में रहूंगा. ये यात्रा इन देशों के साथ संबंधों को और मजबूत करने का खास अवसर होगा, जिसके साथ भारत की पुरानी मित्रता है. मैं यहां रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं.
पीएम मोदी ने कहा, ”भारत और रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी पिछले 10 वर्षों में और बढ़ी है, जिसमें ऊर्जा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और लोगों से लोगों का संपर्क आदि क्षेत्र शामिल हैं.’’