नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने कार्रवाई जारी है. सीबीआई ने इस मामले में कई आरोपियों को छापेमारी कर झारखंड से गिरफ्तार किया है. फिलहाल टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इसी बीच सीबीआई ने कल शुक्रवार को झारखंड के झरिया से अमित सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है.
फिलहाल सीबीआई बंटी से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि सीबीआई बंटी उर्फ अमित का मेडिकल कराएगी, उसके बाद कोर्ट में पेश कर 5 दिनों के लिए रिमांड की मांग करेगी.
बता दें कि चार दिन पहले ही बंटी के भाई अमन सिंह को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. उस समय से ही बंटी फरार चल रहा था. सीबीआई को बंटी के बारे में जानकारी अमन के जरिए मिली. सीबीआई पेपर लीक में बंटी और अमन से अन्य परीक्षा माफिया के बारे में भी साक्ष्य इकट्ठा करेगी. सीबीआई जांच में ये पता चला कि नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया है, जिसने रॉकी के जरिए इस कांड को अंजाम दिया था. सीबीआई रॉकी और संजीव को तलाश कर रही है. इसके लिए सीबीआई की टीम उत्तराखंड, झारखंड, बंगाल जैसे राज्यों में फैली हुई है. एक टीम नेपाल में भी छानबीन कर रही है.