हाथरस हादसे के 4 दिन के बाद आज शनिवार को पहली बार भोले बाबा मीडिया के सामने आकर बातचीत की. इसी बीच बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने भी हादसे पर अपना बयान दिया है. उन्होंने बाबा साकार हरि पर हमला बोला है. मायावती ने बाबा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
बता दें कि मायावती के अलावा किसी दल के नेता ने बाबा के खिलाफ बयान नहीं दिया है. विपक्ष ने इस हादसे का जिम्मेदार सरकार और प्रसाशन को ठहराया है.
मायावती ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा ‘हाथरस मामले पर बाबा भोले समेत अन्य जो दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे ही अन्य बाबओं के खिलाफ एक्शन लेना जरूरी है. इस मामले में सरकार को अपने राजनीतिक स्वार्थ में ढीला नहीं पड़ना चाहिए ताकि लोगों को अपनी जान ना गवांनी पड़ें. ‘