बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही राजनीतिक दलों की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. जानकारी के अनुसार कद्दावर कांग्रेस नेता तौसीफ आलम जदयू में शामिल हो गए हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान खुले मंच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के सामने
बता दें कि गुरुवार की रात को तौसीफ आलम के आवास पर उनसे मिलने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान मिलने गए थे. इस दौरान जिला परिषद चेयरमैन रुकैया बेगम समेत 12 से अधिक जिला परिषद सदस्य भी मौजूद थे. दोनों के बीच काफी देर तक बाते हुई.
बता दें कि तौसीफ आलम लगातार चार बार बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से विधायक रह चुके है. उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं.