लंदन: ब्रिटेन के आम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर लेबर पार्टी सरकार बनाने जा रही है. लेबर पार्टी के अध्यक्ष कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे.
650 संसदीय सीटों के लिए हुए मतदान में लेबर पार्टी ने अब तक 412 सीट और प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी ने 120 सीट हासिल की हैं. बाकी सीटों पर अन्य छोटे दलों के उम्मीदवार विजयी हुए हैं. इस चुनाव में कुल 392 पंजीकृत पार्टियां रहीं लेकिन मुख्य मुकाबला ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव और मुख्य विपक्षी नेता कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी के बीच हुआ.
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार अब 17 सीटों के नतीजे आने ही शेष हैं. वर्ष 1997 में तत्कालीन प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के नेतृत्व में लेबर पार्टी ने कुछ ऐसा ही प्रदर्शन किया था. उसे कीर स्टार्मर ने दुहरा दिया. कीर स्टार्मर आज दोपहर प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
उम्मीद है कि ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए बकिंघम पैलेस जाने से पहले 10, डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर एक बयान देंगे.
हिन्दुस्थान समाचार