पंजाब के लुधियाना में आज शुक्रवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शिवसेना टकसाली नेता को निहंग सिखों ने बड़ी ही बेदर्दी से बीच सड़क पर तलवार से हमला कर दिया है. इसके बाद नेती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
हादसे से कुछ समय पहले नेता समागम में टेकने के बाद बाहर निकले थे.इतने में 4 निहंगों ने उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद
ये घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो चुका है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूटी पर संदीप थापर के साथ एक जवान बैठा हुआ था. 4 निहंगों ने बीच सड़क पर स्कूटी रोक कर जवान को साइड कर दिया फिर उस पर तलवार से एक के बाद एक वार किए.
हमले करने की वजह
संदीप थापर पर हमला करने की वजह उनके अलगाववादी के खिलाफ बयान देने को माना जा रहा है. वो हमेशा ही अलगाववादी के खिलाफ बयानबाजी करते कहते हैं. किसान आंदोलन पर भी उन्होंने बयान दिया था. बताया जा रहा है कि शिवसेना नेता को लंबे समय से धमकी दी जा रही थी.