बिहार सरकार ने पिछली सरकार के समय पास किए गए टेंडर को रद्द कर दिया है. टेंडर रद्द करते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने ये आरेप लगाया है कि पूर्व की महागठबंधन सरकार ने गड़बड़ी किया है. पहले भी मंत्री पीएचईडी विभाग में गड़बड़ी को लेकर टेंडर रद्द किया जा चुका है. विभाग ने अभी तक 4 करोड़ का टेंडर रद्द कर दिया है.
नीरज कुमार बबलू ने बताया कि हमने पुराने टेंडर की जांच में पाया कि कई गांव ऐसे हैं, जहां नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसलिए अब विभाग इसपर काम कर रही कि एक भी घर इस योजना से वंचित न रहे.
मंत्री ने बताया कि अब नए सिरे से टेंडर निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर टेंडर का काम पुरा कर लिया जाएगा. अगस्त महीने से काम शुरू भी कर दिया जाएगा. विभाग अब पुरानी टेंडर को ठीक करने का काम करेगा. इनमें कई चीजों को जोड़ा जाएगा.
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि विभाग को हाईटेक किया जाएगा. विभाग में सोलर सिस्टम से पानी की टंकी भरने का नया सिस्टम लगाया जाएगा. कई दिनों से बिजली नहीं रहने से लोगों को घरों में पानी नहीं मिल पाता है, इसके लिए भी हाईटेक किया जा रहा है. विभाग ऑटोमेटिक नल लगाएगा, जिससे पानी की बर्बादी नहीं होगी.