हाथरस भगदड़ दुर्घटना को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज शुक्रवार को अपना दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ये हादसा बहुत ही दुखद और संवेदनशील है. घटना की गहनता से जांच होनी चाहिए. जांच के बाद ही खुलासे होंगे, सरकार उस पर कार्रवाई करेगी.
नित्यानंद राय ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भी इस घटना के प्रति संवेदनशील हैं और केंद्र सरकार सभी तरह की सहायता कर कही है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई को बाबा साकार हरि का सत्संग आयोजित किया गया था. जहां भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस सत्संग में लगभग ढाई लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे.