बिहार में लगातार एक के बाद एक पुल गिरने का मामला तुल पकड़ लिया है. इसे लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं. पुल धराशायी का जिम्मेदार उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार और मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को ठहराया रहे हैं.
अब इसपर तेजस्वी यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एनडीए को जवाब दिया कि “मेरे समय में विभाग में पैसे ही नहीं थे. जो निर्माण कार्य हुआ जदयू के मंत्री काल में हुआ है, इसीलिए जवाब उन्हें देना चाहिए कि किस तरह का निर्माण पुल का बिहार में यह लोग करवाते हैं. एक दर्जन से ज्यादा पुल गिरे हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि हमारे कार्यकाल के दौरान कुछ पुल का टेंडर जरूर पास हुआ था, लेकिन किसी का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ था. सारे विभाग में भ्रष्टाचार में डुबे हुए हैं. जितने पुल गिरे हैं, सारे जदयू के समय का है.