यूक्रेन के डोनेस्क प्रांत का चासिव यार शहर को पर आखिरकार रूस ने कब्जा कर लिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस शहर से अपनी सेना को वापस बुलाने की घोषणा की है. वहीं, रूस ने कहा कि बुधवार रात को कहा कि शहर को अपने नियंत्रण में ले लिया गया है.
यूक्रेन और रूस के 29 महीने से जारी जंग में एक और शहर यूक्रेन के हाथ से निकल गया है. रूस ने अभी तक यूक्रेन के 20 प्रतिशत से ज्यादा भूभाग पर कब्जा जमा लिया है.
यूक्रेन ने इसके बाद कहा कि सैनिकों की सुरक्षा के लिए उन्हें वापस बुलाना सही कदम है, इसलिए हमने चासिव यार शहर को छोड़ने का फैसला लिया.
बता दें कि चासिव यार शहर रणनीतिक रूप से बहुत अहम है. अब इसके बाद रूस की ये जंग और भी आसान हो गई है.