पीएम नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं है. साथ ही उन्होंने देशवासियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का आग्रह किया.
Interacted with our contingent heading to Paris for the @Olympics. I am confident our athletes will give their best and make India proud. Their life journeys and success give hope to 140 crore Indians. pic.twitter.com/OOoipJpfUb
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2024
प्रधानमंत्री मोदी के एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया गया. इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन जुड़े. इसमें नीरज चोपड़ा के अलावा पीवी सिंंधु, निकहत जरीन जैसी धाकड़ दिग्गज प्लेयर्स भी शमिल थे. इसके अलावा पीएम मोदी ने मनु भाकर से भी उनकी तैयारियों का अनुभव जाना.
पीएम मोदी ने इस दौरान नीरज चोपड़ा से एक खास चीज मांगते हुए कहा, ‘तेरा चूरमा अभी तक आया नहीं. इस पर नीरज ने कहा, ‘चूरमा लेकर आएंगे. पिछली बार चीनी वाला चूरमा था हरियाणा वाला… देसी घी और गुड़ का. इस पर मोदी ने कहा, मुझे तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘इसके बाद से ही हमारे खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में जी-जान से जुटे हुए हैं. सभी खिलाड़ियों को मिला दें तो इन सबने करीब 900 अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में हिस्सा लिया है. ये काफी बड़ी संख्या है.’
खिलाड़ियों से मुलाकात का वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि पेरिस ओलंपिक के लिए रवाना होने वाले प्लेयर्स से हमारी बातचीत हुई. मुझे यकीन है कि सभी अपना अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उनका सफर और सफलता 140 करोड़ देशवासियों को भरोसा देती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अगले महीने इस समय तक पेरिस ओलंपिक शुरू हो चुके होंगे. मुझे विश्वास है कि आप सब भी ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का इंतजार कर रहे होंगे. मैं भारतीय दल को ओलंपिक खेलों की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.’
A memorable interaction with our contingent for Paris Olympics. Let us all #Cheer4Bharat.https://t.co/64fPsDNuRB
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2024
बता दें कि ओलंपिक खेल इस बार पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजन होने जा रहा है. भारतीय खिलाड़ियों ने इन खेलों की तैयारियां कर ली हैं.