पश्चिम बंगाल में बीजेपी महिला नेता के साथ अत्याचार करने का मामला बढ़ता ही जा रहा है. TMC कार्यकर्ता लगातार भाजपा नेताओं पर हमला कर रहे हैं. इसी बीच आज गुरुवार को फिर एक बीजेपी की महिला कार्यकर्ता को नग्न कर धारदार हथियार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है. ये घटना पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के जगतदल का है. इस घटना का आपोर टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा है.
मीडिया से बातचीक के दौरान पीड़िता ने बताया कि वो पानी लेने के लिए गई थीं, उसी दौरान वहां पहुंचकर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने विवाद खड़ा कर दिया. टीएमसी के गुंडों ने उस पर हमला कर दिया. उसे नग्न वस्त्र कर उसे बड़ी निर्ममता के साथ मारा. पीड़िता के सीर पर चोटें आई हैं. फिलहाल पीड़िता अस्पताल में भर्ती है.